आज के इस दौर में जब विज्ञानं और टेक्नोलॉजी अपने चर्म पर है, आज जबकि हर हाथ में मोबाइल फ़ोन है तब भी आज के ८०% युवक और युवतियां दुआओं में भरोसा करती है, आज अगर कोई सड़क पर चलने वाला कोई भिखारी बच्चा अगर कुछ दुआ दे देता है जैसे वो एक लड़का लड़की को देखकर कहता है कि "तुम्हारी जोड़ी बनी रहे" आज के लड़के और लड़कियां इतने कुश हो जाते हैं कि उन छोटे बच्चों को भीख क तौर पर कुछ सिक्के दे देते हैं, जिससे वो भिखारी बच्चा भीख को एक पेशे के तौर पर मान लेता है और फिर वो कुछ अच्छा कम करने के बजाय वो केवल भीख मांगने में में ही अपना भविष्य समझ लेता है, मुझे ऐसा लगता है कि इस प्रकार वो कुछ अच्छा करने के लिए प्रयास ही नहीं करते हैं| क्या आप जानते हैं, कि जो आज आम-आदमी कि जुबान पर जो इन्फ्लेशन शब्द का जोश चदा हुआ है, उस इन्फ्लेशन का एक बहुत बड़ा कारण ये हिन्दुस्तानियों का दयालु ह्रदय भी है, क्यूंकि जब भी हम इन भिखारियों को चंद सिक्के मात्र ही दे देते है, वो सिक्के या तो उन भिखारियों के बोरों में चले जाते है या फिर वो सिक्के किसी मंदिर के सामने जमीन पर रखकर ११० रुपीज के बदले १०० सिक्कों में दिए जातें हैं, और वो १० रुपीज जो वो भिखारी को अतिरिक्त मिल जाते हैं वो १० रुपीज एक बड़े स्केल पर पूरी अर्थव्यवस्था को प्रभावित करते हैं तथा वो दस रुपीज सरकार कि दिक्कतों को बदते हैं और सरकार का हर प्रयास जो इन्फ्लेशन को कम कर्म के लिए किया जाता है वो ताश के पत्तों के बने घर कि तरह बिखरता हुआ नज़र आता है| मेरा नवयुवको से अनुरोध है कि अपने से ज्यादा अपने गणतंत्र के विषय में विचार करे|
मै इस नोट के माध्यम से किसी कि भावनाओ तथा संवेदना को ठेस नहीं पहुचना चाहता हूँ, मै केवल ये कहना चाहता हूँ कि भीख केवल उस ही को दे जो जरुरतमंद हो|
निशीथ
मुख्या संयोजक
युपिटेक गौरव
My Blogs are completely mixture of all kind of Blogs in which I am considering HR, Social-Awareness, Self awareness, Love life and many more things because I am just starting it as a passion...
Popular Posts
-
This is a story about two persons, who were very fast friends that when they were in Ramky Infrastructure Limited, Hyderabad, Andhra Pr...
-
मै अभी २१ साल का ही हूँ, और मै आपको अपने तथा अपने कुछ उन हम-उम्र दोस्तों के समय की बात बताना चाहता हूँ जब अक्सर १०+२ के बाद जब लड़का अपना घ...
-
आज हमे जरुरत है अपनी उस नींद से जाग जाने कि जो पिछले कई वर्षों से जारी है, अगर अब भी नहीं जगे तो कहीं देर ना हो जाये| आज हर पृथ्वीवासी को जर...
-
मै पेशे से एक छात्र हूँ | कभी कभी हिन्दी मे लेख भी लिख देता हूँ, खुदको एक बहुत बडा आलोचक मानता हूँ, या आप कह सकते हो श्री राम चन्द्र शुक्ल क...
-
I am not agree with this statement which is written on the top "I am proud to be an Indian" because: 1. India even can't kill ...
well what i think being kind to someone is the greatest feeling one can have.... but as for as we concern with the article u have wriiten, i do agree that at some point we commit mistake by being kind...
ReplyDeletegreat thinking bhai....
ReplyDeletevery good....