ये तुम किस बात पर बिगड़े हो इतना,
कोइ झूठा-सा इल्जाम इस दिल पर लगा जाते हो|
तुम्हे ठ रूठ्ना, तो रूठ्ने से इक ज़रा पहले,
कुछ हम से भी सुना होता, कुछ अपनी भी सुना जाते|
उम्र बदती गई फासला बढ्ता गया, जिन्दगी क सफर इतना लम्बा नही हुआ था कि एक और प्यार करने वाला मुझे छोड कर चाला गया|
अपना गुनाह समझ भी नही पाया था कि वो इस तारह रूठ कर चले गए कि बताया हि नही कि कब् मिलेंगे|
अब तो खुद भी नही पता कि वो मिलेंगे भी या नही|
धूंड रहा था एक दिन उनको कि ना मिलेंगे याद आया कि नही मिलेंगे हमको वो अब,
लौट रहा था घर को अपने मिले वो हमको लेकिन केवल यादों मे|
सोच रहा हूँ अब मै ये कि ये कोइ मिलना था क्या|
याद आई बढे पापा (ताउ जी) कि कही हुई बात कि वक्त से पहले और मुक्कदर से ज्यादा कुछ नही मिलता|
लेकिन अब क्या बचा है--->
या तो पुराने रिश्तों के लिए आज को खो दुन या, आज को बचाकर अपना कल बचा लूं|
असलियत ये एक एस सवाल है जो मेरे जेहन को हिला देता है|
My Blogs are completely mixture of all kind of Blogs in which I am considering HR, Social-Awareness, Self awareness, Love life and many more things because I am just starting it as a passion...
Popular Posts
-
This is a story about two persons, who were very fast friends that when they were in Ramky Infrastructure Limited, Hyderabad, Andhra Pr...
-
मै अभी २१ साल का ही हूँ, और मै आपको अपने तथा अपने कुछ उन हम-उम्र दोस्तों के समय की बात बताना चाहता हूँ जब अक्सर १०+२ के बाद जब लड़का अपना घ...
-
आज हमे जरुरत है अपनी उस नींद से जाग जाने कि जो पिछले कई वर्षों से जारी है, अगर अब भी नहीं जगे तो कहीं देर ना हो जाये| आज हर पृथ्वीवासी को जर...
-
मै पेशे से एक छात्र हूँ | कभी कभी हिन्दी मे लेख भी लिख देता हूँ, खुदको एक बहुत बडा आलोचक मानता हूँ, या आप कह सकते हो श्री राम चन्द्र शुक्ल क...
-
I am not agree with this statement which is written on the top "I am proud to be an Indian" because: 1. India even can't kill ...
No comments:
Post a Comment