Popular Posts

Friday, July 30, 2010

"यदि हम पृथ्वी की देखभाल करेंगे तभी वह हमारी देखभाल कर पाएगी"

आज हमे जरुरत है अपनी उस नींद से जाग जाने कि जो पिछले कई वर्षों से जारी है, अगर अब भी नहीं जगे तो कहीं देर ना हो जाये|
आज हर पृथ्वीवासी को जरुरत है कि वो पर्यावरण, स्वास्थ, मानवाधिकार और शिक्षा जैसे मुद्दों पर जागरूक हो|
मेरा ऐसा मानना है कि हर एक पृथ्वीवासी जानता इन सभी बातों को पर अनदेखा उसी तरह से कर देता है जैसे एक मरीज अपनी दवाइयां लेना नहीं चाहता|
पता नहीं मै और आप इसको केवल अनदेखा कर देते हैं या दिल से ही करना नहीं चाहते हैं|
मै तो केवल बोलना चाहता ये हूँ कि अगर आज हम कुछ करेंगे तो ही जो रुपयों को कमाने में लगे पड़े हैं, वो सही प्रारूप में उपयोग हो पायेगा, नहीं तो पता चलेगा कि हमारा पूरा पैसा केवल दावा दारू में ही ख़त्म हो जायेगा|
अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सही जगह पर प्रयोग में आये तो आपको असल ख़ुशी होगी|
ये मुकाम तभी हासिल हो सकता है जब हम अपनी आने वाली नयी पीढ़ी का सही मार्गदर्शन करेंगे|
जिसमे सबसे ज्यादा आवश्यक अहि कि हमे अपने बच्चों को उपयुक्त शिक्षा देनी होगी, और साथ ही साथ न केवल शिक्षा बल्कि हमे अपने बच्चों के स्वास्थ का ख्याल भी रखना पड़ेगा तो आज हमे आवशयकता है कि हम पोलिथीन का सबसे कम प्रयोग करें|
हर इन्सान को अपने हक के लिए खुद ही खड़ा होना पड़ेगा क्युकी आपकी जंग आपकी है और जिसके लिए आपको किसी और का इंतज़ार नहीं करना चाहिए और अगर कर रहे हैं तो केवल आप अपने ही साथ धोका कर रहे हैं|

--
निशीथ दिनेश प्रकाश,
हैदराबाद|